शैतान तालिबान (Taliban) का वो चेहरा जो अब खूबसूरत अफगान (Afghan) चेहरों का दुश्मन बन गया है...अब तक तालिबान (Taliban) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) में न्यूज चैनल्स (News Channel) से महिला एंकरों (Women Anchor) को हटाया था...महिलाओं (Women) को पूरे पर्दे में कैद किया था...लेकिन अब तालिबानी (Taliban) दहशत और धमकियों के चलते अफगानिस्तान (Afghanistan) के पॉप सिंगर्स (Pop Singers) , खिलाड़ी (Players) और एक्टर्स (Actress) जान बचाकर भाग रहे हैं..