Panjshir के 5 शेरों से खौफ खाता है Taliban, देखें कौन हैं वो शेर जिसके नाम से Taliban के छूटते हैं पसीने

author-image
Divya Chaturvedi
New Update
Advertisment

काबुल पर कब्जे के बावजूद अफगानिस्तान का पंजशीर पर तालिबान का नियंत्रण नहीं है। यहां मुकाबला अहमद मसूद और तालिबान के बीच है। सोमवार को खबर आई कि आतंकी समूह बड़ी संख्या में अपने लड़ाके पंजशीर में भेज रहा है। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि तालिबानी लड़ाके पंजशीर पहुंचे लेकिन अहमद मसूद की सेना ने यहां उनका स्वागत एक जोरदार धमाके के साथ किया। इसी दावे के साथ यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

#Panjshir #Taliban #Afghanistan #AfghanTaliban #AfghanistanVideos #IndianstckinAfghanistan

      
Advertisment