New Update
Advertisment
अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के तीन सप्ताह के बाद वहां अंतरिम सरकार का गठन हो गया है और यह देश अब आधिकारिक तौर 'इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान' बन गया है। तालिबान की अंतरिम सरकार में मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद को प्रधानमंत्री बनाया गया है। पिछले दो दशकों से शूरा (लीडरशिप काउंसिल) का नेतृत्व कर रहे मुल्ला हसन अखुंद तालिबान की पिछली सरकार में भी गवर्नर और मंत्री रह चुके हैं।#Afghanistan #talibanGovernmentinAfghanistan #taliban #Panjshir #Kabul