अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के तीन सप्ताह के बाद वहां अंतरिम सरकार का गठन हो गया है और यह देश अब आधिकारिक तौर 'इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान' बन गया है। तालिबान की अंतरिम सरकार में मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद को प्रधानमंत्री बनाया गया है। पिछले दो दशकों से शूरा (लीडरशिप काउंसिल) का नेतृत्व कर रहे मुल्ला हसन अखुंद तालिबान की पिछली सरकार में भी गवर्नर और मंत्री रह चुके हैं।#Afghanistan #talibanGovernmentinAfghanistan #taliban #Panjshir #Kabul