China vs Taiwan : ताइवान का हमला..चीन दहला !

author-image
Mahak Singh
New Update

ताइवान के मोर्चे पर युद्ध की चिंगारी और भड़क उठी है। किसी भी वक्त चीन और ताइवान के बीच भयानक लड़ाई छिड़ सकती है। क्योंकि जो ताइवान अभी तक चीन की घुसपैठ वाली हरकतों पर शांत होकर जवाब दे रहा था। उस ताइवान ने पहली गोली चला दी है। मतलब ताइवान ने चीन को बता दिया है कि वो फ्लावर नहीं....फायर है....और जब उस पर खतरा मंडराएगा..तो पूरी ताकत के साथ जवाब देने के लिए भी तैयार है। जिसका सबूत है चीन के ड्रॅोन की ताइवान की तरफ की गई फायरिंग...जब चीनी ड्रोन ने ताइवान के इलाके में घुसने की कोशिश की..तो ताइवान ने उसके टारगेट करने के लिए गोली चला दी..और बता दिया कि चीन कितना भी ताकतवर क्यों न हो...लेकिन ताइवान भी जंग के लिए तैयार है.

Advertisment

#china #chinataiwan #chinataiwannews

Advertisment