New Update
Advertisment
सुशांत सिंह मौत मामले में शक के घरे में खड़ी रिया चक्रवर्ती ने एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू दे सुशांत के कई राजों से पर्दा उठाया है. तो वहीं अब सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने इस इंटरव्यू पर रिएक्ट किया है. उन्होंने एक बार फिर रिया के दावों को गलत बता दिया है. उन्होंने जोर देकर कहा है कि जब तक सुशांत उनके साथ थे, उन्हें डिप्रेशन की कोई समस्या नहीं थी. अंकिता ने ट्विटर पर एक नोट शेयर किया है. उस नोट में उन्होंने रिया की हर दलील को गलत बताया है. वे लिखती हैं- सबसे पहले तो मैं ये बता दूं कि मैं सुशांत संग 23 फरवरी 2016 तक थी. उस दौरान उन्हें डिप्रेशन की कोई समस्या नहीं थी. उन्होंने किसी साइकेट्रिस्ट तक से मुलाकात नहीं की थी. वे बिल्कुल फिट थे.#AnkitalokhandeonSSR #RheachakarbortyonSSR #SSRcase