सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी ने मुंबई पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि मैं बांद्रा के माउंट ब्लैंक बिल्डिंग में 20 जनवरी 2020 को सुशांत सिंह राजपूत के साथ रहने के लिए आया. मेरा मूल गांव धनवर्षा हैदराबाद में है, जहां मेरे पिता रामना मूर्ति माता शोभा और बहन वर्षा रहते हैं। मेरे पिता लोगो डिजाइन और ग्राफिक्स पेंटिंग का काम करते हैं। यह व्यवसाय वह घर से ही करते हैं. मेरी पहली से दसवीं तक की शिक्षा भाष्यम पब्लिक स्कूल और 11वीं 12वीं की शिक्षा चैतन्य जूनियर कॉलेज में हुई है. मुझे फिल्मों में एनिमेशन और डायरेक्शन की चाहत थी इसलिए मैंने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन में एडमिशन लिया. फिल्म और वीडियो कम्युनिकेशन इसका प्रशिक्षण लेने के लिए अहमदाबाद गया. यह कोर्स साढ़े 4 सालों का था. इस दरमियान मैं फ्री लांसिंग भी कर रहा था.
#SSRcase #Siddharthpathani #CBIInsushantcase