एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Riya Chakraborty) और स्मिता पारेख (Smita Parekh) नामक महिला के बीच 7 जुलाई से 11 जुलाई के बीच की व्हाट्सएप चैट (WhatsApp Chat) सामने आई है. इसमें स्मिता पारेख से बातचीत करते हुए रिया कह रही हैं कि सुशांत के जाने के बाद वह पूरी तरह से टूट चुकी हैं. स्मिता उन्हें बार-बार उनपर लग रहे आरोपों पर बात करने की सलाह दे रही हैं, जबकि रिया का कहना है कि वह इन सब चीजों से उबरने के बाद बोलेंगी. रिया ने व्हाट्सएप चैट में यह भी बताया कि सुशांत उनके सपने में आए थे और कहा कि वह रिया के साथ हैं.#RheachakarbortyonSSR #SSRcase #Rheaorsmitachat