सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच कर रही सीबीआई अब हर दिन रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है. लगातार तीन दिनों तक पूछताछ करने के बाद माना जा रहा है कि सीबीआई आज भी रिया से पूछताछ कर सकती है. इसके अलावा आज यानी सोमवार को सीबीआई सुशांत की बहन मीतू से भी पूछताछ कर सकती है. 8-12 जून के बीच क्या हुआ, मीतू से इस बात पर सवाल किए जाने की संभावना है. वहीं सीबीआई रिया और मीतू को आमने-सामने बैठाकर भी पूछताछ कर सकती है. उधर NCB की जांच तेज हो गई है. आज ड्रग्स मामले में गौरव आर्या ईडी के सामने पेश होंगे.#Sushantsinghcase #CBIOnSSR #Rheachakraborty