मौत के डर से ISIS आतंकियों का सरेंडर, सेना के आगे बगदादी के 600 आतंकियों ने डाले हथियार

author-image
Lekha Gaurkar
New Update

आतंक का दूसरा नाम बगदादी की मौत के बाद उसके आतंकी अब लावारिस हो चुके है. और अब अपनी मौत को सामने देख बगदादी के लावारिस आतंकी सरेंडर कर रहे है. बगदादी के आतंकियों में मौत का खौफ इस कदर घर कर चुका है कि वो सेना के आगे अपने हथियार डाल रहे हैं.

Advertisment
Advertisment