News Nation Logo

किसानों आंदोलन पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को भेजा नोटिस, मांगा जवाब

Updated : 16 December 2020, 03:18 PM

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. आज 21 दिन भी हजारों किसान सड़कों पर धरना दिए बैठे हैं. किसानों ने दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डाल रखा है. अभी तक किसान आंदोलन कभी गरम तो कभी नरम पड़ता दिखा है. इसी तर्ज पर एक बार फिर किसानों का विरोध तेज हो गया है. किसानों ने सरकार के लिखित प्रस्तावों का लिखित में जवाब दिया है. किसान तीनों कृषि कानूनों को रद्द किए जाने पर अड़े हैं तो सरकार कानूनों को वापस लेने के पक्ष में नहीं है. हालांकि बातचीत से हल निकालने की कोशिश भी निरंतर की जा रही है और सरकार कानूनों में संशोधन के लिए भी तैयार है.

#Farmersprotest2020 #Farmersprotest #BJP #Kisanandolan #PmModo