News Nation Logo

जब उल्टी बहने लगी क्षिप्रा नदी

Updated : 18 March 2021, 02:30 PM

उज्जैन में खान नदी और क्षिप्रा नदी के बीच बना स्टॉप डैम टूट गया. दोनों नदियों के संगम पर बना था स्टॉप डैम. डैम टूटने से लाखों गैलन गंदा पानी क्षिप्रा नदी में मिल गया है. पानी के तेज बहाव से क्षिप्रा नदी अब उलटी दिशा में बहने लगी है, इसके अलावा क्षिप्रा नदी का जलस्तर भी बढ़ने लगा है.