Srinagar: नगरपालिका विस्तारीकरण के बाद लगा समस्याओं का अंबार, अधिकारियों को सभासदों की आंदोलन की धमकी

author-image
Lekha Gaurkar
New Update
Advertisment

श्रीनगर में नगरपालिका के विस्तारीकरण के बाद से क्षेत्र में समस्याओं का अंबार लग गया हुआ है. नगरपालिका सभासदों ने आंदोलन की चेतावनी दी है. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग को चौड़ा किया गया है लेकिन कई जगहों पर राजमार्ग संकरा है जिससे अक्सर NH-58 पर जाम लगने जैसी समस्या आती रहती है. जगह जगह नाली और पेच का काम अधूरा छोड़ा गया है.

      
Advertisment