New Update
Advertisment
31 अक्टूबरस 2019 से जम्मू कश्मीर और लद्दाख दो अलग केंद्र शासित प्रदेश बन गए है. श्रीनगर के लाल चौक से न्यूज नेशन ने कश्मीर में हालात का जायजा लिया. जहां पता लगा कश्मीर में अब हर तरफ शांति का माहौल है. धारा 370 और 35 A हटाने के बाद घाटी में सुरक्षा के इंतजाम और पांबदियों के हटने के बाद से अब कश्मीर में लोग विकास चाहते है.