News Nation Logo

Special: कुछ ही देर में ओडिशा से टकराने वाला है उम्फान, लाने वाला है तबाही, देखें रिपोर्ट

Updated : 20 May 2020, 04:36 PM

चक्रवाती तूफान अम्फान के चलते बंगाल और ओडिशा में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है. लोगों की सुरक्षा के लिए एनडीआरएफ की 41 टीमों को तैनात किया गया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि अम्फान भारी तबाही मचा सकता है. हालांकि आपदा दल को तैनात कर दिया गया है. किसी भी जोखिम से निपटने को तैयार है. लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ बंगाल के तट पर चंक्रवाती तूफान अल्फान पहुंच गया है. जिससे बांग्लादेश में एक लोगों की मौत हो गई है

#CycloneAmphan #CycloneAmphanLive #cycloneAmphanUpdate