News Nation Logo

Special: धर्म चक्र दिवस पर पीएम मोदी का देशवासियों के लिए शांति संदेश

Updated : 04 July 2020, 11:25 AM

अंतरराष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ (IBC) केंद्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय के संरक्षण में शनिवार को धर्म चक्र दिवस के रूप में आषाढ़ पूर्णिमा का आयोजन किया गया है. राष्ट्रपति भवन से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इसका उद्घाटन किया. इसी दिन भगवान बुद्ध ने अपने पहले पांच शिष्यों को प्रथम उपदेश दिए थे. इसी उपलक्ष्य में बुद्ध की स्‍मृति में यह आयोजन वाराणसी के पास स्थित सारनाथ के डियर पार्क में मनाया जाता है. पूरी दुनिया के बौद्ध इसे धर्म चक्र प्रवर्तन दिवस के रूप में भी मनाते हैं. इस कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित कर रहे हैं.

#Pmmodi #IBC #Dharmachakradiwas