Special: 129 साल बाद फिर से तबाही ला रहा है निसर्ग, देखें खास रिपोर्ट

author-image
Sahista Saifi
New Update

निसर्ग चक्रवात (Nisagra Cyclone) से लोगों के लिए राहत और बचाव कार्य का इंतजाम करने के लिए एनडीआरएफ की 10 टीमें महाराष्‍ट्र तो 11 टीमें गुजरात पहुंच गई हैं. अभी लोगों को सुरक्षित स्‍थानों पर पहुंचाने का काम किया जा रहा है. एनडीआरएफ के डीजी एसएन प्रधान ने बताया, अरब सागर में बन रहे सेवियर कैटेगरी के चक्रवात के मद्देनजर एहतियात के सारे उपाय किए जा रहे हैं. गुजरात सरकार ने 5 अतिरिक्त टीम एनडीआरएफ से मांगी थी, जो पंजाब राज्य से एयरलिफ्ट होकर आज देर शाम तक गुजरात पहुंच जाएगी. उसके बाद महाराष्ट्र में 10 और गुजरात में कुल 16 टीमें काम कर रही होंगी. प्रधान ने बताया, हमारी कोशिश है कि जीरो कैजुअल्टी अप्रोच यानी मानव रक्षा की नीति के साथ इस साइक्लोन का सामना किया जाए.

Advertisment

#Nisargacyclone #Gujrat #maharashtra 

Advertisment