जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के शोपियां में सुरक्षा बल और आतंकियों में रह-रहकर मुठभेड़ जारी है. बुधवार को भी सुगो इलाके में हुई मुठभेड़ में तीन आतंकियों के मारे जाने की खबर है. भारतीय सुरक्षाबलों (Security Forces) ने अभी भी पूरे इलाके को घेर रखा है और इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. बता दें कि पिछले 4 दिनों में 12 आतंकी मारे जा चुके हैं. जानकारी के मुताबिक भारतीय सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि दक्षिण कश्मीर के शोपियां (Shopian) जिले के सुगो में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं. खुफिया जानकारी के आधार पर सेना, पुलिस और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम तैयार की गई. भारतीय जवानों ने इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. पकड़े जाने के डर से एक घर में छिपे आतंकियों ने सेना पर फायरिंग शुरू कर दी.
#Jammukashmir #Terrorism #Indianarmy