New Update
Advertisment
जेएनयू हिंसा मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच की स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम (SIT) ने दो घंटे तक छह स्टूडेंट्स पूछताछ की. एसआईटी ने पूछताछ के लिए छात्र चुनचुन कुमार और डोलन सामंता को बुलाया. वहीं कुछ देर बार FSL की टीम JNU कैंपस पहुंचने वाली है. इसके अलावा SIT को अक्षत अवस्थी, रोहित शाह और कोमल शर्मा छात्रों की भी तलाश है.