सुपरटेक एमरॉल्ड कोर्ट मामले में दोषी अधिकारियों को चिह्नित करने के लिए बनी एसआईटी सोमवार को नोएडा में जांच शुरू करेगी। जांच के लिए चार सदस्यीय टीम नोएडा पहुंचेगी। मुख्य तौर पर नक्शा में बार-बार कैसे परिवर्तन किया गया और उस बदलाव को किसने मंजूरी दी इन सभी बिंदुओं पर एसआईटी जांच करेगी। शासन की तरफ से गुरुवार को एसआईटी का गठन किया गया था। एसआईटी की रिपोर्ट के आधार पर ही दोषी पाए अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।
#Supertechemeraldcourt #SIT #uttarpradesh