मुंबई क्राइम ब्रांच ने जादू- टोने के जरिए लोगों को पैसा कमाने और कम समय मं करोड़पति बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. मुंबई क्राइम ब्रांच ने ठगी और नकली नोटों का कारोबार करने वाले एक गिरोह को धर- दबोचा है. अघोरी विद्दा, जादू- टोना का झांसा देकर लोगों को ठगने वाली एक टीम के चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरोह कम समय में अमीर बनने की चाह रखने वाले लोगों की तलाश करता था, जिसके बाद शिकार को एक फ्लैट में बुलाकर जहां पहले से झासां देने का पूरा सामान पहले से तैयार रहता था.