अयोध्या में राम मंदिर को लेकर राजनीतिक घटनाक्रम काफी तेज़ी से बदल रहा है. इसके साथ ही बनायनबाजी का बाज़ार भी गर्म होता जा रहा है. इसी बीच योग गुरू रामदेव ने केंद्र सरकार से अपील की है कि वो इसको लेकर क़ानून लाएं अन्यथा लोग स्वयं ही इसका निर्माण शुरू कर देंगे. वहीं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे दो दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंच चुके हैं. बता दें कि शिवसेना के अलावा वीएचपी (विश्व हिंदू परिषद) भी राम मंदिर मुद्दे को लेकर यहां इकट्ठा हो रही है. इससे पहले शिवसेना यहां एक कार्यक्रम का आयोजन करने वाली थी लेकिन राज्य सरकार की अनुमति नहीं मिलने की वजह से उन्होंने अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया है.