फ्लोटिंग मिसाइल टेस्ट रेंज INS अन्वेश की समुद्री टेस्टिंग इसी महीने शुरू, देखें पूरी डिटेल

author-image
Sahista Saifi
New Update

भारत की पहली तैरती मिसाइल परीक्षण रेंज (FTR), INS अन्वेश का समुद्री परीक्षण इस महीने शुरू होने वाला है, जिसके अगले दो महीनों में जहाज के चालू होने की उम्मीद है. कोचीन शिपयार्ड द्वारा निर्मित और रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) द्वारा डिजाइन किए गए, लगभग 9000 टन के जहाज का उपयोग आबादी या समुद्री यातायात के साथ-साथ खतरे के बिना हिंद महासागर के अंदर 1500 किलोमीटर की दूरी तक मिसाइलों का परीक्षण करने के लिए किया जाएगा.#DRDO #INS #floatingmissiletestrange

Advertisment
Advertisment