New Update
Advertisment
समीर अंजान ने बिगबी के लिए मांगी दुआ, बोले- बहुत जल्द स्वस्थ होकर लौटेंगे घर. बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब उनके बंगले जलसा को कंटेंमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. BMC ने यहां कन्टेनमेंट जोन कै बैनर लगा दिया है और पुलिस की तैनाती कर दी गई है. इसके साथ ही बीएमसी के सैनिटाइज वर्कर उनके घर जलसा पहुंचकर पूरे घर को सैनिटाइज कर रहे हैं. वहीं अमिताभ बच्चन औऱ अभिषेक बच्चन नानावटी अस्पताल में भर्ती हैं.
#Amitabhbachchan #abhishekbachchan #corona