Saharanpur : सपा प्रत्याशी Dr. Dharam Singh Saini को हैं 'जय श्री राम' से ऐतराज !

author-image
Tahir Abbas
New Update

सहारनपुर (Saharanpur) : यूपी सरकार (UP government) के पूर्व मंत्री और सहारनपुर की नकुड़ विधानसभा से सपा प्रत्याशी डॉ धर्म सिंह सैनी (Dr. Dharam Singh Saini) की एक जनसभा में लगे जय श्री राम (Jai Shri Ram) के नारे वीडियो हुआ वायरल

Advertisment

जय श्री राम (Jai Shri Ram) के नारे लगने से खफा दिखे मंत्री डॉ धर्म सिंह सैनी (Dr. Dharam Singh Saini) बोले जय श्री राम और भारत आपसे पहले हमारा भी है लेकिन ये चिड़ावत मत करो ये अच्छी बात नही वर्ना मैं भी दूसरे गांवों में मैं भाजपा के प्रत्याशियों के साथ भी ऐसे ही करवा दुँगा. भाजपा कार्यकर्ताओ ने सपा प्रत्याशी की पोस्ट को सोशल मीडिया पर किया शेयर लिखा कि दोगले देखे बहुत लेकिन थारे से सब नीचे देखे

Advertisment