सोमवार को एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक शख्स एमपी के अस्पताल में चिकन बिरयानी की मांग कर रहा था. डॉक्टरों ने सईद भोपाली नाम के इस शख्स को जब समझाया तो उसने अपनी मांग को खत्म कर दिया है. सई भोपाली ने एक नया वीडियो जारी किया है. सुनिए क्या कहा सई भोपाली ने.