सबसे बड़ा मुद्दा : क्या ताबड़तोड़ एनकाउंटर से सुधरेंगे यूपी के हालात?, देखें पूरी डिबेट शो

author-image
arti arti
New Update
Advertisment

यूपी में क्राइम के मुद्दे को लेकर सरकारें आई हैं और सरकारें गई हैं, लेकिन अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इस बार बीजेपी ‘न गुंडाराज-न भ्रष्टाचार, के साथ उत्तर प्रदेश में 15 साल के बाद सत्ता में आई. अपने वादे के मुताबिक अपराध पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने यूपी पुलिस को काफी छूट भी दी. जिसका नतीजा ये रहा कि पुलिस ने बदमाशों के सफाए के लिए खुलकर एक्शन लिया. एक के बाद एक एनकाउंटर की झड़ी लगा दी.

लेकिन सबसे बड़ा मुद्दा यह है कि क्या ताबड़तोड़ एनकाउंटर से सुधरेगी यूपी की हालत ? आज #SabseBadaMudda में अनुराग दीक्षित इसी सवाल को उठाएंगे.

      
Advertisment