#SabseBadaMudda: क्या अब अयोध्या विवाद सुलझाने का रास्ता साफ़ हो गया है?

author-image
arti arti
New Update

7 दशकों से अदालत के गलियारों में फंसे देश से सबसे पुराने, सबसे बड़े और शायद सबसे पेचीदा मामलों में से एक अयोध्या विवाद को लेकर अब रोज़ाना सुनवाई का रास्ता साफ़ हो गया है. 29 अक्टूबर से अब सुप्रीम कोर्ट में रोज़ाना सुनवाई होगी, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने 1994 के इस्माइल फ़ारुख़ी केस में अपना फैसला बरकरार रखा है. हालांकि अयोध्या विवाद से जुड़े हिंदू और मुस्लिम पक्षकारों की सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर अलग-अलग राय है.

Advertisment
Advertisment