Sabse Bada Mudda : मोदी सरकार के Budget को उम्मीद से ताकता रह गया मीडिल क्लास

author-image
Rashmi Sinha
New Update
Advertisment

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2019-20 का बजट (Budget 201-20) पेश किया. इस दौरान कई चीजों में उन्होंने आम लोगों को राहत दी. वहीं कई चीजों के दाम में इजाफा होने से लोगों की जेब ज्यादा ढीली होने वाली है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इंश्योरेंस सेक्टर में राहत दिया है. बीमा क्षेत्र में 100 प्रतिशत FDI से इंश्योरेंस सस्ता होगा. वहीं विद्युत वाहन भी सस्ता होगा. मीडिल क्लास को सस्ता घर भी मिलने वाला है.

      
Advertisment