अमेरिका की जंग में एंट्री से रूस ने अब अपने वेपन सिस्टम को धार देनी शुरु कर दी है...इस कड़ी में रूस ने अपने सबसे शक्तिशाली एयर डिफेंस सिस्टम...टोर को अपग्रेड कर लिया है...टोर मिसाइल सिस्टम के इस अपग्रेड में उसकी ताकत इतनी बढ़ा दी गई है...कि अब टोर के जरिए शॉर्ट रेंज मिसाइल, रॉकेट और अटैक ड्रोन भी तबाह किए जा सकेंगे.
#RussiaUkraineLiveNews #HarpoonMissile #HIMARS