Russia Firing: रूस की पर्म स्टेट यूनिवर्सिटी (Perm State University) में एक बंदूकधारी ने गोलीबारी (Russian University Shooting) की वारदात को अंजाम दिया. इस गोलीबारी में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई. गोलीबारी के दौरान यूनिवर्सिटी में भगदड़ मच गई. स्टूडेंट्स जान बचाकर भागते नजर आए. रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षाकर्मियों ने बाद में हमलावर को भी ढेर कर दिया.
#RussiaFiring #PermStateUniversity #RussianUniversityFiringvideo