#RopewayService #Jammu #CableCar
जम्मू में आने वाले पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को जम्मू रोप-वे के दूसरे चरण पीरखो से महामाया का उदघाटन कर दिया. उनके साथ सांसद जुगल किशोर शर्मा और जम्मू के मेयर चंद्रमोहन गुप्ता और डिप्टी मेयर पूर्णिमा शर्मा भी मौजूद थीं. इससे इस पूरे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़वा मिलने की उम्मीद है. पीरखो से महामाया तक के 1.184 किलोमीटर लंबे इस रोपवे का निर्माण दामोदर रोपवे और इंफ्रा लिमिटेड ने किया है.