यूपी सरकार के वरिष्ठ अधिकारी अवनीश अवस्थी ने कोरोना पर प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा, कोरोना से निपटने के लिए आज मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय किया गया कि सभी जिलों के डीएम सुबह और शाम को बैठक करें. सुबह सीएमओ और शाम को इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल के साथ बैठक करने का भी निर्देश मुख्यमंत्री जी की ओर से दिया गया है. मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को इस निर्देश का हर हाल में पालन कराने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने एक दिन में 1,30,000 कोरोना टेस्ट करने के लिए टीम को बधाई भी दी.
#corona #uttarpradesh #yogiadityanath