News Nation Logo

आरक्षण संशोधित बिल लोकसभा में पास, पक्ष में पड़े 323 वोट

Updated : 09 January 2019, 12:03 AM

आर्थिक आधार पर सवर्णों को आरक्षण देने वाला विधेयक संविधान (124 संशोधन) बिल 2019, 323 मतों के साथ लोकसभा में पास हो गया है. बुधवार को राज्यसभा में इस विधेयक को पेश किया जाएगा. बता दें कि राज्यसभा का शीतकालीन सत्र एक दिन के लिए बढ़ाया गया है. मोदी सरकार को उम्मीद है कि इस बिल को वहां भी पास होने में दिक्कत नहीं होगी. केंद्र सरकार को उम्मीद है कि इस बिल के आने से आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के लोगों को शिक्षण संस्थानों में दाखिला और नौकरी पाने में मदद मिलेगी.