JaiGantantra: राजपथ पर दुनिया देखेगी हिंदुस्तान का दम, देखें रिपोर्ट

author-image
Sahista Saifi
New Update
Advertisment

72nd Indian Republic Day Parade pdates: भारत आज अपना 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. आज का दिन पूरे देश के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. कड़कड़ाती ठंड के बीच राजधानी दिल्ली के राजपथ पर एक बार फिर मंगलवार को ऐतिहासिक परेड निकाली जाएगी, इस परेड में भारत पूरी दुनिया को अपनी ताकत का एहसास दिलाएगा. आपको बता दें कि इस बार रिपब्लिक डे की परेड इस बार कई मायनों में खास होने जा रही है. ऐसा इसलिए है क्योंकि देश गणतंत्र दिवस के मौके पर पहली बार परेड में लड़ाकू विमान राफेल को उतारेगा और साथ ही इस बार की परेड में किसानों की ट्रैैक्टर रैली भी शामिल रहेगी जिस पर देश भर की निगाहें होंगी

#JaiGantantra #Republicday2021 #Republicday

      
Advertisment