News Nation Logo

गणतंत्र दिवस : 26 जनवरी 1950 को कम्युनिस्टों के विद्रोह का रहस्य

Updated : 26 January 2019, 11:28 PM

जब 26 जनवरी को भारत का संविधान लागू हुआ था तो एक पार्टी ऐसी भी थी जो विरोध में बम फोड़ रही थी. जिस भारतीय गणतंत्र की ताकत को देखकर देश के दुश्मन नजरें चुराते हैं उसी गणतंत्र के पहले अवसर यानी 26 जनवरी 1950 को कम्युनिस्ट नेता कोलकाता में बम फोड़ रहे थे. जब भारत एक गणतंत्र बना तो कोलकाता में 'गणतंत्र झूठा है' के नारे लग रहे थे. देखिए राजनातिक इतिहास की यह कड़वी सच्चाई.