Republic Day 2019: जज़्ब से भरी है बीएसएफ के जवानों की कहानी, देखिए ये खास कार्यक्रम

author-image
saketanand gyan
New Update
Advertisment

गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के कैमल रेजिमेंट के जवानों ने नाच गाकर जश्न मनाया. न्यूज नेशन पहुंचा है बीएसएफ की ऐसी ही एक छावनी में. बीएसएफ जवानों के इस रेजिमेंट में ऊंट का खास महत्व है. विभिन्न गानों पर ऊंट को नाच करते हुए दिखाया गया. लोकगीत, फिल्मी गानें और मनोरंजन के अन्य साधनों के जरिये बीएसएफ के ये जवान अपने आप को खुश रखते हैं. तमाम मुश्किलों के बावजूद देश की सुरक्षा में 12 महीने तैयार रहने वाले जवानों की कहानी देखिए इस खास कार्यक्रम में.

      
Advertisment