संसद के पास विजय चौक पर 'बीटिंग रिट्रीट' सेरेमनी आयोजित की जा रही है। इस दौरान मिलिटरी बैंड 26 धुनों को पेश कर रहा है। मंत्रमुग्ध कर देने वाले इस कार्यक्रम में नेवी, सेना, और वायुसेना के बैंड के साथ ही सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स और राज्य पुलिस हिस्सा ले रहे हैं। 26 धुनों में से 25 धुनों की रचना भारतीय संगीतकारों ने की है और सिर्फ एक धुन 'अबाइड विद मी' ऐसी है जिसे पश्चिमी संगीतकार ने रचा है। 18 मिलिटरी बैंड, रेजिमेंटल सेंटर्स और बटालियनों से 15 पाइप्स और ड्रम्स बैंड्स इस बार इसमें हिस्सा ले रहे हैं।