News Nation Logo

RBI ने रेपो रेट में की कटौती, कम हो सकती है आपकी EMI

Updated : 04 October 2016, 10:20 PM

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रेपो रेट दर में 0.25 फीसदी की कटौती करने का ऐलान किया है। पहले रेपो रेट दर 6.50 फीसदी थी जो अब कम होने के बाद 6.25 फीसदी हो गई है। रेपो रेट वह दर होती है जिसपर आरबीआई बैंकों को कर्ज देती है। रेपो रेट दर के कम होने पर आपके होम लोन की ईएमआई कम हो सकती है लेकिन ये आपके बैंक पर निर्भर करता है कि वो आपको इसका कितना फायदा देना चाहती है।