अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट के गठन के साथ ही विवाद भी शुरु हो गया है. पीएम मोदी ने संसद में ट्रस्ट के गठऩ का ऐलान किया लेकिन इसी ऐलान के साथ अयोध्या के साधु- संत नाराज हो गए है. 15 सदस्य ट्रस्ट की टीम में अयोध्या के मुख्य संतो को शामिल न करसे दिगंबर अखाड़े ने आपत्ति जताई थी.