News Nation Logo

Rajya Sabha: राज्यसभा के 6 सांसद निलंबित किए गए, वेल में आकर कर रह थे हंगामा

Updated : 04 August 2021, 03:03 PM

संसद के मानसून सत्र (Monsoon Session) के दौरान राज्यसभा (Rajyasabha) में हंगामे पर एक्शन लेते हुए तृणमूल कांग्रेस (TMC) के 6 सांसदों को एक दिन के लिए निलंबित कर दिया गया है. राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने बुधवार को पेगासस जासूसी (Pegasus Spy Case) विवाद को लेकर आसन के समक्ष हंगामा कर रहे TMC के सदस्यों को पूरे दिन के लिए सदन से निलंबित कर दिया. सुबह जब सभापति ने किसानों के मुद्दे पर चर्चा के लिए दिए गए नोटिस स्वीकार करने और अन्य नोटिस खारिज किए जाने के बारे में सूचना दी तो तृणमूल कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के सदस्य आसन के समक्ष आ कर पेगासस जासूसी विवाद पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा करने लगे.

#MonsoonSession2021 #Rajyasabha #PegasusSpyCase #PegasusControversy #ParliamentMonsoonSession #ParliamentonPegasus