मुंबई पुलिस का क्राइम ब्रांच ने सोमवार को पॉर्न फिल्में बनाने और प्रसारित करने के मामले में ऐक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) को गिरफ्तार कर लिया है। अब इस मामले राज कुंद्रा की चैट्स (Raj Kundra Chats) सामने आई हैं। इन चैट्स में राज कुंद्रा प्रदीप बख्शी से हॉटशॉट्स (Hotshots) डिजिटल ऐप्लिकेशन की कमाई के बारे में बात कर रहे हैं। इन चैट्स से खुलासा हुआ है कि अश्लील फिल्मों के जरिए राज कुंद्रा रोजाना लाखों रुपये कमा रहे थे।#RajKundraArrest #ShilpaShetty #RajKundra