राजस्थान में हड़ताल कर रहे एम्स के रेज़ीडेंट डॉक्टर्स पर हाईकोर्ट ने सख्त कदम उठाया है। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को डॉक्टर्स को तुरंत गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं। हाईकोर्ट ने सोमवार को कहा कि डॉक्टर्स की हड़ताल की वजह से मरीजों की मौत हो रही है। कोर्ट ने सरकार को आदेश दिया है कि किसी भी तरह की कार्यवाही करके हड़ताल को खत्म कराया जाए।