New Update
Advertisment
राजस्थान, बीकानेर जिले का महाजन का फ़ील्ड फ़ायरिंग रेंज पाकिस्तान से महज़ कुछ ही दूरी पर स्थित है. पाकिस्तान से 60 किलोमीटर दूरी पर 130 MM ओर K9 का वज्रपात जैसे घातक हथियारों से युद्धाभ्यास किया जा रहा है. पिछले कई दिनों से देश की सेना के जवान अपना दमख़म दिखा रहे है. अपने युद्ध कौशल का परिचय देते हुए युद्ध की दक्षता को ना केवल परख रहे है, बल्कि दुश्मनों के नापाक मंसूबो को ध्वस्त भी कर रहे है.
#K9Vraj #MahajanFieldFiringRange #indiaarmy