कई दिनों से जहरीली हवा घोंट रहे दिल्ली वालों के लिए रविवार को हुई बारिश राहत की फुहार लेकर आई. दिल्ली में प्रदूषण का लेवल चिंताजनक स्तर पर पहुंच गया है. अब बारिश ही दिल्ली वालों की एकमात्र आस है, क्योंकि दिल्ली सरकार ने प्रदूषण नियंत्रण करने को लेकर पल्ला झाड़ लिया है.