इंदौर में 56 दुकान के नाम से मशहूर इस इलाके में खाने पीने के लज़ीज़ व्यंजन का लुत्फ उठाने लोग पहुंचते हैं,जिनमें युवाओं की तादाद ज़्यादा होती है. लजीज व्यंजन की बात आई तो आमसभा और रोड शो के बाद राहुल गांधी भी अपने लाव-लश्कर के साथ चल पड़े 'यंग-तरंग रेस्टोरेंट'.