राफेल डील को लेकर विपक्ष लंबे समय से केंद्र की मोदी सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है. संसद का पूरा शीतकालीन सत्र राफेल को लेकर गरमजोशी से भरा रहा. राफेल पर बार-बार उठते आवाजों से भारत में रक्षा सौदों के इतिहास को समझना जरूरी हो जाता है. इसी क्रम में बोफोर्स तोप में हुए कथित दलाली के बारे का पूरा सच आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के शासन काल में हुए इस विवाद का जिन्न अभी भी हमारे सामने नजर आता रहता है. इस घोटाले ने हिंदुस्तान की सियासत में काफी उथल-पुथन देखी है. देखिये बोफोर्स को लेकर पूरी रिपोर्ट.