क्या कभी आपने कल्पना की है कि एक बहुमंजिला मकान को एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट किया जा सकता है। आप सोचेंगे..कि ऐसा मुमकिन नहीं...लेकिन पंजाब के संगरूर के रहने वाले किसान अपने घर को बचाने के लिए उसे शिफ्ट कर रहा है। आखिर इस घर को कैसे शिफ्ट किया जा रहा है..और शिफ्ट करने की नौबत क्यों आई
#PunjabNews #PunjabFarmershifthome