News Nation Logo

प्रियंका गांधी का योगी आदित्यनाथ पर हमला, कहा- भगवा पर किसी का एकाधिकार नहीं, राज्य की सुरक्षा ज्यादा अहम

Updated : 30 December 2019, 07:42 PM

लखनऊ में सोमवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान योगी सरकार पर सीधा हमला किया. प्रियंका ने योगी सरकार के भगवा रंग पर सवाल उठाते हुए कहा कि भगवा पर किसी का एकाधिकार नहीं है. हिंदू धर्म रंज और हिंसा नहीं सिखाता. ंमेरी सुरक्षा ज्यादा बड़ा मुद्दा नहीं है, राज्य की सुरक्षा ज्यादा अहम है. CAA पर हमला करते हुए प्रियंका गांधी पीड़ित परिवारों से भी मुलाकात की जिस बाबत उन्होंने कई सवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उठाए. हालांकि, प्रेस कॉनफ्रेंस से पहले कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को एक ज्ञापन भी सौंपा.