उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव (सूचना) नवनीत सहगल शुक्रवार को उन्नाव के हासनगंज में सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराने की योजना है। खबरों के मुताबिक नवनीत सहगल के दाहिने पैर की हड्डी टूट गई है और पसली में गंभीर चोट आई है। इसके अलावा उनके सिर में भी चोट है। उनकी हालत को देखते हुए उन्हें मेदांता हॉस्पिटल ले जाया जाएगा।