पालघर संतों की हत्या पर प्रमोद कृष्णम का बड़ा बयान, कहा कांग्रेस की चुप्पी गलत

author-image
Sahista Saifi
New Update
Advertisment

पालघर में संतों की मॉब लिंचिंग के मामले में हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. लगातार न्यूज नेशन संतों की निर्मम हत्या पर सवाल उठाता रहा है. अभी भी तमाम सवाल हैं जिनके जवाब नहीं मिले हैं. जैसे- फॉरेस्ट गार्डों ने 2 घंटे सुरक्षित रखा, तो पुलिस हिरासत में संतों की हत्या कैसे हुई? सूचना देने के बाद भी फौरन हरकत में पालघर पुलिस क्यों नहीं आई? पुलिस को मौके पर पहुंचने से 2.30 घंटे क्यों लगे? पुलिस ने संतों को बचाने की कोशिश क्यों नहीं की? संतों के शव 9 घंटे तक सड़क पर क्यों पड़े रहे? वहीं कांग्रेस नेता ने मामले को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है. इसी पर देखिए बड़ी बहस दीपक चौरसिया के साथ.

#Palgharmoblynching #maharashtra #saintsmoblynching 

      
Advertisment